Himachal Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में ढके पहाड़, सुंदर नजारा देख पर्यटक गुलजार

Himachal Snowfall: manali and upper area of shimla news in hindi
Share

Himachal Snowfall: हिमाचल में 31 जनवरी से ही मौसम का मिजाज काफी बदल गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार से ही हिमपात शरू हो गया है। बर्फ देखने के लिए हिमाचल पहुंचे पर्यटक के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल 7 जिलों में बर्फ गिरी है।

Himachal Snowfall: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ और नीचले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि अबतक रोहतांग में सबसे ज्यादा एक फीट तक ताजा बर्फ गिरी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से ही हिमपात जारी है।

यात्राएं हुई बाधित

साल की पहली बर्फबारी से दो एनएच सैंज-लुहरी और कुल्लू-केलांग सहित 130 सड़कें और 395 बिजली के ट्रांसफर्मर बंद हो गए है। सड़कें बंद होने से बुधवार को लगभग 200 बस रूटों पर परिवहन सेवाएं बाधित हुई है। कसोल में भारी बर्फबारी के चलते मणिकर्ण घाटी में यातायात प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को यहां पर गाड़ियां न चलाने की सलाह दी है। वहीं लाहौल-स्पीति पुलिस ने बेहद जरूरी होने पर ही लोगों को यात्रा करने की एडवाइजरी जारी की है।

फसलों के लिए लाभकारी है बर्फ

बता दें कि बर्फ किसानों की फसलों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होती है। ऐसा माना जाता है कि जितनी ज्यादा बर्फ गिरती है उस साल उतनी अच्छी फसल होती है। बर्फ फसलों पर खाद की तरह काम करती है। दर्असल, बर्फ में हल्का नाइट्रोजन होता है जो खाद का काम करता है। वहीं यह नाइट्रोजन मौजूदा फसल के साथ ही अगली फसल के लिए भी खाद का काम करती है।

ये भी पढ़ें- क्या HMD ने NOKIA को कहा अलविदा?, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *