Helicopter Crash In Norway: पश्चिमी नॉर्वे में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 व्यक्ति की मौत, 5 घायल

Helicopter Crash In Norway: पश्चिमी नॉर्वे में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 व्यक्ति की मौत, 5 घायल
Helicopter Crash In Norway: पश्चिमी नॉर्वे के पास समुद्र में एक हेलीकॉप्टर के क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की हो गई है वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने कहा है कि ब्रिस्टो नॉर्वे द्वारा संचालित सिकोरस्की एस-92 विमान बुधवार को खोज और बचाव प्रशिक्षण मिशन पर था उसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई. इस दुर्घटना का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने 29 फरवरी को एक बयान में कहा कि बचावकर्मियों ने जहाज पर सवार 6 लोगों को समुद्र से बाहर निकाला है, लेकिन एक को बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
जांच में सहयोग देगी हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी
हेलीकॉप्टर का निर्माण करने वाली लॉकहीड मार्टिन कंपनी सिकोरस्की ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह जांच में सहयोग के लिए तैयार है. ऊर्जा समूह इक्विनोर ने कहा कि हेलीकॉप्टर एक खोज और बचाव विमान था जो आम तौर पर उत्तरी सागर में कंपनी के ओसेबर्ग तेल और गैस क्षेत्र में प्लेटफार्मों पर सेवा प्रदान करता था.
ये भी पढ़ें- PM Modi: PM मोदी आज विश्व की पहली वैदिक घड़ी का करेंगे उद्घाटन, MP को देंगे बड़ी सौगात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप