Helicopter Crash: अरूणाचल में बड़ा हादसा, सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश

अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद पायलटों की तलाश जारी है।
पीआरओ लेफ्टिनेंट ने दी जानकारी
क्रैश को लेकर गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास ऑपरेशन सॉर्टी उड़ान भर रहे एक चीता हेलीकॉप्टर का गुरुवार सुबह 09:15 एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा है कि हेलीकॉप्टर के बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी गई है।
पहले भी हो चुका है हादसा
यह भी पहला मामला नहीं है जब भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बता दें कि मार्च 2022 में जम्मू-कश्मीर में भी चीता का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी जबकि एक को गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के लिए खराब मौसम को जिम्मेदार बताया गया था। यह हदास उस समय हुआ था हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से नियंत्रण खो दिया।
चीता हेलीकॉप्टर के बारे में
भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टरों की गिनती हल्के हेलीकॉप्टरों में होती है। यह एक सिंगल इंजन वाला हेलीकॉप्टर होता है। भारतीय सेना के पास 200 चीता हेलीकॉप्टर हैं। हेलीकॉप्टर में ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी वार्निंग सिस्टम और वेदर रडार जैसे सिस्टम नहीं लगे हैं। यही वजह है कि खराब मौसम में यह हादसे का शिकार हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: रूस भारत का सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है, लेकिन स्थिति ‘दबाव’ में है, SIPRI की रिपोर्ट