पूर्व सांसद धनंजय के वकीलों ने हाईकोर्ट में रखा पक्ष, गुरुवार को सरकारी वकील रखेंगे पक्ष
Hearing of Dhananjay case: जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की क्रिमिनल अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज यानि बुधवार को सुनवाई पूरी हुई. धनंजय सिंह के वकीलों की तरफ से आज कोर्ट में धनंजय का पक्ष रखा गया. इस मामले में कल दोपहर 2.30 बजे से फिर सुनवाई होगी. कल की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील भी कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.
बता दे कि जौनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई है. धनंजय सिंह ने सजा को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की है. इसमें 7 साल की सजा रद्द करने और जमानत पर रिहाई की मांग की गई है.
मामले में 6 मार्च को जौनपुर कोर्ट ने सजा सुनाई थी. जौनपुर कोर्ट के फैसले को जेल में बंद धनंजय सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जौनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उसके सहयोगी संतोष विक्रम सिंह को सात-सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी.
नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण, रंगदारी मांगने, धमकाने और आपराधिक साजिश के मामले में धनंजय सिंह को ये सजा हुई है. 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी व अन्य धाराओं में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच अब इस मामले की सुनवाई कर रही है.
रिपोर्टः सौरभ मिश्रा, संवाददाता, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: अब्दुला आजम खान: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर 16 मई तक लगाई रोक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप