12 जनवरी को तेज बारिश का अनुमान, यूपी, दिल्ली, बिहार समेत जानें पूरे उत्तर भारत का मौसम

Weather Update :

Weather Update : 12 जनवरी को तेज बारिश का अनुमान, यूपी, दिल्ली, बिहार समेत जानें पूरे उत्तर भारत का मौसम

Share

Weather Update : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते सर्दी का प्रभाव और बढ़ गया है। देश के अधिकांश हिस्सों में जमकर कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे पड़ रहे हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर भारत के बाकी राज्यों में ठंड अपने चरम पर है। इस दौरान संभावना यह भी जताई जा रही है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है।

बता दें कि दिल्ली में ठंड का कहर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 जनवरी तक दिनभर ठंड़ी हवाओं का प्रकोप रह सकता है। 9 और 10 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है जबकि 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मध्यम कोहरा रहने का भी पूर्वानुमान जताया है, जिससे कुछ इलाकों में दृश्यता काफी कम हो सकती है।

पंजाब और हरियाणा में कोहरे का येलो अलर्ट जारी

पंजाब और हरियाणा में मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आज पंजाब में बहुत ज्यादा घना कोहरा रहने का अनुमान है और शीतलहर भी दिनभर परेशान कर सकती है। हरियाणा में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। दोनों राज्यों में आने वाले दिनों में भी अभी मौसम के साफ होने के कोई संकेत नहीं हैं।

पहाड़ी राज्यों में ठंड का कहर

पहाड़ी राज्यों में ठंड का कहर जारी है। बात करें जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की तो यहां ठंड अपने चरम पर है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में आज मौसम साफ रहेगा और कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर की वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसेक अलावा, उत्तराखंड में भी मौसम साफ रहने का अनुमान जताया जा रहा है।

यूपी, राजस्थान और बिहार में कैसा रहेगा मौसम

अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में मौसम की स्थिति पर नजर डालते हैं, उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 11 जनवरी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है।

वहीं राजस्थान में, शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और तापमान में गिरावट भी रहेगी। राजस्थान के कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, जिसमें नागौर की रात सबसे सर्द रही। बिहार में, 10 जनवरी तक घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है, खासकर गंगा के मैदानी इलाकों में कोहरे का असर ज्यादा रहेगा।

यह भी पढ़ें : ISRO के नए चीफ होंगे डॉ. वी. नारायणन, 14 जनवरी को संभालेंगे कमान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *