Advertisement

आप Omicron या Delta से संक्रमित हैं, कैसे पता करें?

ओमिक्रोन के लक्षण
Share
Advertisement

भारत में कोरोना वायरस (Corona in India) की तीसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। इससे पहले लोगों को कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में डेल्टा वेरिएंट का सामना करना पड़ा था। अब स्थिति यह है कि भारत के कई राज्यों में लोग अब कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) से संक्रमित हो रहे हैं या डेल्टा वेरिएंट से, यह पता लगाने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

बता दें कि ये दोनों ही वेरिएंट बहुत जल्दी आ चुका है, जिस वजह से यह दुविधा की स्थिति पैदा हुई है। लेकिन आज ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) और डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप डेल्टा से संक्रमित हैं या ओमिक्रोन से?

क्या है ओमिक्रोन के लक्षण और फैलने का तरीका

क्योटो विश्वविद्यालय, हिरोशी निशिउरा में स्वास्थ्य और पर्यावरण विज्ञान के एक प्रोफेसर की स्टडी में यह बात सामने आई है कि डेल्टा वेरिएंट से ओमिक्रोन वेरिएंट कम खतरनाक है लेकिन यह डेल्टा की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन वेरिएंट 4.2 गुना तेजी से फैलता है। यह वेरिएंट वैक्सीन और नेचुरल इम्यूनिटी (Natural Immunity) को आसानी से चकमा दे सकता है।

ओमिक्रोन के लक्षण (Symptoms of Omicron) की बात करें तो इसमें ज्यादा गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं। डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन तेजी से फैलता है लेकिन इसमें सिर्फ गले में खराश और हल्के बुखार की शिकायत ही लोगों द्वारा की गई है। यह आसानी से ठीक हो जाता है।

Omicron के बीच अब आया Delmicron, कई देशों में मचा रहा है कोहराम, भारत में सिर्फ ओमीक्रोन के मामले

Symptoms of Omicron: ओमिक्रोन के लक्षण

  • सूघने की क्षमता कम प्रभावित होना
  • ओमिक्रोन में हल्के लक्षण होते हैं
  • यह फेफड़ों को कम प्रभावित करता है
  • ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ती है
  • सांस फूलने की समस्या कम या नहीं होना

Symptoms of Delta: डेल्टा के लक्षण

  • सूघने की क्षमता प्रभावित होना
  • स्वाद खत्म होना (ज्यादातर लोगों ने इसकी शिकायत की है)
  • ओमिक्रोन के मुकाबले गंभीर लक्षण
  • फेफड़ों के बहुत अधिक प्रभावित करता है
  • मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ती है
  • ऑक्सीजन लेवल बहुत अधिक घट जाता है
  • सांस फूलने की समस्या होना
  • बार-बार खराश और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पाए गए हैं

कैसे लगा सकते हैं संक्रमण होने का पता

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स द्वारा विकसित ‘ओमिश्योर’ नाम की आरटी-पीसीआर टेस्ट किट (RT-PCR Test Kit) को मंजूरी दी है। इस किट से आप पता लगता है कि आपको ओमिक्रोन है या नहीं। इस किट की कीम 250 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *