NEET 2024 : नीट पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, छह आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट की दाखिल
NEET 2024 : पेपर लीक मामले में सीबीआई एक्शन में है। इस मामले में सीबीआई की जांच जारी है। छह आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट दायर की है। आरोपियों पर कई धाराएं लगाई गईं। इसमें उकसाना,आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, चोरी, धोखाधड़ी और बेईमानी और छेड़छाड़ आदि शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने छह आरोपियों पर दोबारा चार्जशीट दाखिल की। इसमें सनी कुमार, एमडी इम्तियाज आलम, बलदेव कुमार, उर्फ चिंटू, डॉ. अहसानुल हक, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, अमन और आलम जमालुद्दीन उर्फ जमाल कुमार सिंह शामिल है। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र का प्रिंटआउट कई छात्रों को बांटा गया था। याद करने के बाद पेपर को जला दिया जाता था। हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में खुलासा हुआ।
ये है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक का मामला जुड़ा है। सीबीआई ने जांच की। सीबीआई की जांच जारी है। अभी तक सीबीआई 48 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल, प्रश्न पत्र लीक होने के बाद जिन छात्रों तक पहुंचा था। उनकी पहचान हो चुकी है। सीबीआई ने एनटीए के साथ जानकारी साझा की। 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी।
पंजाब पुलिस की ANTF ने DSP वविंदर महाजन पर नशा सप्लायर्स से मिलीभगत के आरोप में दर्ज किया मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप