Advertisement

Health News: वैज्ञानिकों ने किया दावा, खून से 60% गंदा कोलेस्ट्रॉल हटा सकती है ये नई दवा

Share
Advertisement

Health News: कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। यह खून में बनने वाला एक गंदा पदार्थ होता है, जो कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। खून में इसका लेवल बढ़ने से हार्ट अटैक, हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और नसों से जुड़े कई रोग हो सकते हैं। कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने के लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज जरूरी है लेकिन आप कुछ दवाओं के जरिए भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

Advertisement

गंदा कोलेस्ट्रॉल हो सकता है कम

कोलेस्ट्रॉल के लिए पहले से कई दवाएं मौजूद हैं लेकिन JACC जर्नल में प्रकाशित एक नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने माना है कि कोलेस्ट्रॉल की एक नई दवा एमके-0616 (MK-0616) से गंदा कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) 60% तक कम हो सकता है। चलिए जानते हैं कि यह नई दवा किस तरह कोलेस्ट्रॉल को कम करती और यह कितनी असरदार है।

कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करती है एमके-0616

शोधकर्ताओं ने हाल ही में एमके-0616 दवा पर अपना दूसरा ट्रायल पूरा किया है। उन्होंने बताया है कि यह नई दवा PCSK9 नामक एक प्रोटीन को बाधित करके काम करती है, जिससे लिवर को कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (LDL) कोलेस्ट्रॉल यानी गंदे कोलेस्ट्रॉल को तोड़ने में मदद मिलती है।

मरीजों को 8 हफ्ते दी गई दवा

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में 380 दिल के मरीजों को अलग-अलग समूह में बांटा और उन्हें 8 हफ्तों तक यह गोली खाने को दी। यह गोली 6mg, 12mg, 18mg और 30mg में है।

41% तक कम हुआ कोलेस्ट्रॉल

शोधकर्ताओं ने पाया कि 30mg की खुराक लेने वालों में गंदे कोलेस्ट्रॉल की 60% से अधिक की, 18mg लेने वालों में 59%, 12mg लेने वालों में 55% और 6mg लेने वालों में 41% की गिरावट देखी गई।

दवा का नहीं कोई साइड इफेक्ट

शोधकर्ताओं के लिए सबसे राहत की बात यह रही कि उन्हें अपने अध्ययन में इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया। हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा है कि दवा अधिक विस्तार से जांच करने के लिए और परीक्षणों की आवश्यकता होगी लेकिन यह दवा कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के लिए एक आशा की किरण लेकर आई है।

स्टैटिन के साथ एक बढ़िया कॉम्बिनेशन

शोधकर्ताओं का मानना है कि यह दावा स्टैटिन के साथ अच्छी तरह से काम करती है। परीक्षण के दौरान 60% प्रतिभागी पहले से स्टैटिन ले रहे थे। ओरल पिल होने के कारण इसे लेना आसान है और साथ ही इसकी लागत कम है।

ये भी पढ़े: उम्र के हिसाब से इतना होना चाहिए वजन, जाने एक्सपर्ट की राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें