Advertisement

Healt News: केवल 4 मिनट में चली जाती है आदमी की जान, ये है भारत में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण

Share
Advertisement

Healt News: न्यूरोलॉजिस्ट एमवी पद्मा श्रीवास्तव का कहना है कि आघात यानी कि स्ट्रोक भारत में मौत का दूसरा सबसे कारण है और देश में हर 4 मिनट में इससे एक व्यक्ति की मौत होती है। पद्मा श्रीवास्तव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्ट्रोक ने 68 पॉइंट 6 प्रतिशत मामले और इससे मौत के 70 पॉइंट 9% मामले भारत में सामने आते हैं।

Advertisement

भारत में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण

न्यूरोलॉजिस्ट एमवी पद्मा श्रीवास्तव ने कहा कि जब मस्तिष्क में कोई ब्लड वेसल फट जाती है तो उसमें खून बहने लगता है या ब्रेन को खून की आपूर्ति में रूकावट आती है तो स्ट्रोक की समस्या होती है। न्यूरोलॉजिस्ट एमवी पद्मा श्रीवास्तव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सर गंगाराम अस्पताल में आयोजित एक व्याख्यान में कहा कि भारत में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण अघाय या स्ट्रोक है।

हर 40 सेकेंड में स्ट्रोक का एक मामला सामने आता है

भारत में हर साल स्ट्रोक के लगभग 150000 मामले सामने आते हैं। हर 40 सेकेंड नया स्ट्रोक का लगभग एक मामला सामने आता है और हर 4 मिनट में यह बीमारी एक व्यक्ति की जान लेती है। डॉक्टर ने कहा कि भारत के लिए चिंताजनक है उन्होंने कहा कि बावजूद कई अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और संसाधनों की कमी है। बता दे यह कार्यक्रम अस्पताल के अनुसंधान विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़े: वैज्ञानिकों ने किया दावा, खून से 60% गंदा कोलेस्ट्रॉल हटा सकती है ये नई दवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *