Advertisement

तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू से बच्चों को भी खतरा, ऐसे रखें सुरक्षित

Share
Advertisement

हाल के दिनों में हमने देखा है कि देश में आई फ्लू के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दिनों आई फ्लू ने अपना कहर बरपा रखा है। क्या बड़े क्या बुजुर्ग आंखों में होने वाले इस संक्रमण ने बच्चों तक को अपनी चपेट में ले रखा है। स्कूल जाने वाले बच्चों में भी आई फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में माता-पिता के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। चूंकि बच्चे हाइजीन का ध्यान नहीं रख पाते हैं इसलिए उनमें इस बीमारी के फैलने का ज्यादा खतरा है। ऐसे में बच्चों की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है। तो ऐसे में बच्चों को इससे बचाने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Advertisement

आई फ्लू से बच्चों को कैसे रखें सुरक्षित

> अपने बच्चे को समझाएं कि इन दिनों आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अगर वो आंखों को छुएंगे तो उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। अपने बच्चे को बताएं कि हाथों में जर्म्स और बैक्टीरिया होता है। अगर गंदे हाथों से आंखों को बार-बार छुआ जाए तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता।

> अगर आपके घर में किसी को आई फ्लू हो गया है तो बच्चे को संक्रमित व्यक्ति से दूर रखने की कोशिश करें। संक्रमित व्यक्ति और उनके पर्सनल सामान को छूने से मना करें। बच्चे को संक्रमित व्यक्ति के आसपास ना जाने दें।

> बच्चे के आसपास की जगह टेबल,कुर्सी,रदरवाजे खिड़की को टाइम टू टाइम डिसइनफेक्ट करते रहें। आप अपने बच्चों को एक डिसइनफेक्टेंट स्प्रे भी दे सकते हैं, ताकि स्कूल या किसी जगह जाए तो वो जिस भी चीजों को इस्तेमाल करे उसे पहले डिसइनफेक्ट करें। इससे भी फ्लू होने का रिस्क कम हो सकता है।

> इंफेक्शन के खतरे के बीच बच्चों के हाथों के साथ सफाई का पूरा ध्यान रखें.अगर आपका बच्चा बाहर खेल कर आया है या स्कूल से घर लौटा है तो सबसे पहले उनके हाथों को साबुन या हैंड वॉश से रगड़ कर धुलाएं। हर थोड़ी देर पर उन्हें हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दें।

> कोशिश करेंगे इस मौसम में बच्चे को इंडोर गेम ही खिलाएं। बाहर भीड़ में खेलने जाने से मना करें। बच्चों को पब्लिक स्विमिंग पूल में भी ना जाने दें। ऐसे में संक्रमण फैलने का रिस्क बहुत ज्यादा होता है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर के आदिवासी संगठन के प्रतिनिधि दिल्ली में अमित शाह से करेंगे मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें