Advertisement

बंगाल के स्वास्थ्य सिस्टम का बुरा हाल, मासूम के ब्लड के लिए रातभर घूमता रहा पिता

Share
Advertisement

बंगाल से एक दिल को झकझोर कर रख देने का मामला सामने आ रहा है। जहां एक पिता अपने 2 दिन के बच्चे के लिए ब्लड की तलाश में भटकता हुआ देखा गया। वह रात भर ब्लड की तलाश में शहर के इस छोर से दूसरे छोर तक भागता रहा, लेकिन उसे ब्लड नहीं मिला। यह तस्वीर बंगाल के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। मामला रविवार की रात 10 बजे की बताई जा रही है। पिता ने 9 ब्लड बैंकों का दौरा किया। पीलिया से पीड़ित बच्चे को ‘O’ ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता होती है, लेकिन ब्लड नहीं मिला।

Advertisement

बता दें कि पिता बेबसी में लगभग रो रहा था। अपनी मजबूरी के बारे में बाता रहा था। मामला सोमवार सुबह प्रकाश में आयी। 15 घंटे बाद आखिरकार पिता को अपने बेटे के लिए ब्लड मिला। जन्म के बाद नवजात पीलिया से ग्रसित है। वह फिलहाल बीसी रॉय चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में चिकित्साधीन है। बच्चे का ‘O’ नेगेटिव ब्लड ग्रुप है। यह ग्रुप वास्तव में एक दुर्लभ ब्लड ग्रुप होता है और बहुत ही कोशिश के बाद मिलता है।

दरअसल बहुत कम लोगों के शरीर का रक्त इस ग्रुप का होता है। वहीं  डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि बच्चे को ठीक करने के लिए खून की जरूरत है। पिता खून की तलाश में सड़क पर भटकता रहा।

ये भी पढ़ें: बंगाल में आधे हुए BJP के वोट, मुस्लिम जा रहे TMC से दूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *