जींद सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे CM नायब सिंह सैनी  

CM Nayab Singh Saini

CM Nayab Singh Saini

Share

Haryana News : कुरुक्षेत्र के मरछेड़ी गांव के 15 लोग राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर पूजा-अर्चना करने के लिए निकले थे, लेकिन उनकी यात्रा दुखद हादसे में बदल गई। मंगलवार को नरवाना के पास देर रात उनके वाहन का भयानक हादसा हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे मरछेड़ी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

इस कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मृतकों के परिजनों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गहरे दुख के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है।

बता दें कि जींद के नरवाना के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें एक ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 8 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: रेसलर विनेश और बजरंग ने की राहुल गांधी से मुलाकात, क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों दिखाएंगे दमखम?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *