रेसलर विनेश और बजरंग ने की राहुल गांधी से मुलाकात, क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों दिखाएंगे दमखम?
Haryana Politics : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के सभी राजनीतिक पार्टीयों ने तैयारी तेज कर दी है। इस बीच एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है। जिसके बाद इस सियासी गलियारें में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि दोनों को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है।
बता दें पिछले काफी दिनों से अटकलें थीं कि विनेश फोगाट, कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं, अब मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद इस बात की संभावना बढ़ती दिख रही है।
विनेश को दादरी और बजरंग को बादली से मिल सकता टिकट
सियासी गलियारों में चल रहे कयास के मुताबिक विनेश फोगाट को दादरी से टिकट दिया जा सकता है। वहीं, बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस इस सीट की जगह उन्हें किसी जाट बहुल सीट से उतारने का प्लान कर रही है। मंगलवार को ही हरियाणा के कांग्रेस प्रभावी बाबरिया ने विनेश के बारे में कहा था कि जल्द ही उनके बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।
विनेश के राजनीति में आने से कांग्रेस को होगा बड़ा फायदा
विनेश फोगाट का संभावित राजनीतिक प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। उनके खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दिला सकते हैं। हालांकि, अभी तक विनेश ने राजनीति में प्रवेश का औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन काफी वक्त से राजनीतिक पार्टियां उन्हें अपनी तरफ खींचने की कोशिश में लगी हुई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की भूमिका हरियाणा की सियासत में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग, 8 को रिजल्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। बता दें कि इससे पहले यह तारीख क्रमशः 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव कर दिया। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं। राजस्थान की नोखा तहसील में पिछले करीब 490 साल से तो यह मेला लगातार आयोजित होता रहा है।
ये भी पढ़ें: दो दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे PM मोदी, हुआ जोरदार स्वागत…जानें क्यों अहम है ये दौरा ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ