Haryana: CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला, बोले- “कांग्रेस के नेताओं का कोई चरित्र नहीं है…”

CM Nayab Singh Saini
CM Nayab Singh: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “बहुत से काम हुए हैं… हमने बहुत से काम किए हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। पहले की सरकारें जब चुनाव आते थे तब ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देती थी, अब गरीबों ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। जहां भी चुनाव होता है कांग्रेस साफ हो जाती है क्योंकि PM मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए काम किया है… इन 10 सालों में PM मोदी की सरकार ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है।”
‘कांग्रेस के नेताओं का कोई चरित्र नहीं है’
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “कांग्रेस के नेताओं का कोई चरित्र नहीं है… वे किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं… जिस प्रकार की सोच उन्होंने व्यक्त की है उसका महिलाएं विरोध करती हैं और वे उसका जवाब देंगी…”
सुरजेवाला के इस बयान पर मचा बवाल
हरियाणा के कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। ‘कोई हेमा मालिनी तो है नहीं…..। कोई फ़िल्म स्टार तो हैं नहीं’। हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेन्द्र के यहां शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी। ये लोग कोई फ़िल्म स्टार तो हो सकते हैं। लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसीलिए आप सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें।
रणदीप सुरजेवाला ने दी थी सफाई
बता दें, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर हरियाणा के कैथल में आयोजित सभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा आईटी सेल को काट-छांट, तोड़-मरोड़ और फर्जी-झूठी बातें फैलाने की आदत हो गई है। ताकि वो हर दिन मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश से देश का ध्यान भटका सके। पूरा वीडियो सुनिए – मैंने कहा ‘हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि वो धर्मेंद्र से शादी की है।’ मेरा बयान केवल इतना था कि सब अपने काम के दम पर बनते-बिगड़ते हैं, जनता सर्वोपरि है और चुनाव में उसे अपने विवेक का इस्तेमाल कर के चुनाव करना होता है।
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला पर भड़के अनिल विज, कहा- भेड़िया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप