Uttar Pradeshक्राइम

Hardoi: भतीजे ने अपने ही चाचा पर किया कुल्हाड़ी से हमला, मौत से गांव में दहशत

उत्तर प्रदेश: हरदोई के मदारपुर से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक भतीजे ने अपने ही चाचा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है।

यह है पूरा मामला

हरदोई के साण्डी थाना क्षेत्र के मदारपुर में 54 साल का अविवाहित गंगाराम रहता था। जानकारी के मुताबिक मृतक अपने हिस्से के खेत को बेचकर रूपए किसी महिला पर लुटा रहा था। गंगाराम का भतीजा आरोपी पवन उसे ऐसा करने से मना कर रहा था और खेत बेचकर जो रूपए मिले थे, उसे मांग रहा था। गंगाराम ने आरोपी पवन को रूपए देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज आरोपी ने उसे बहाने से घर बुलाया और शराब पिलाकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई।

गांववालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(हरदोई से विमलेश कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बढ़ती मंहगाई ने लोगों का स्वाद किया फीका, टमाटर के बाद अब मसालों के बढ़े दाम

Related Articles

Back to top button