सांड के हमले से युवक ने तोड़ा दम, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना

Uttar Pradesh: आगरा के कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन रोड पर सांड के हमले में घायल युवक ने शनिवार को दम तोड़ दिया। वह हादसे के बाद 10 दिन से कोमा में थे। हादसे का वीडियो भी वायरल हुआ था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
कमला नगर एक्सटेंशन निवासी प्रशांत गुप्ता एक मीडिया संस्थान में कार्यरत थे। वह 16 अगस्त की सुबह 6 बजे साइकिल से दूध लेने जा रहे थे। महाराजा अग्रसेन रोड पर सामने से भागते सांड ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी। इससे इनका सिर सड़क से टकरा गया और बेहोश हो गए थे। तत्काल परिजनों ने इनको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इनके कोमा में होने की जानकारी दी। इलाज से भी इनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और शनिवार को इनकी मौत हो गई।
इस पर सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में सांड के हमले में प्रशांत गुप्ता की मौत पर दुख व्यक्त किया है। ट्वीट करते हुआ लिखा है कि ‘सांड के हमले में एक वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु और अन्य लोगों के हताहत होने की ख़बरें दुखदायी हैं। मुख्यमंत्री जी के ख़ुद के कार्यालय के लोग तक इनका शिकार होकर जान गंवा चुके हैं। अब आवारा पशुओं की समस्या जानलेवा समस्या बन गयी है। उप्र की सरकार या तो गंभीर कार्रवाई करे या इन मौतों की ज़िम्मेदारी ले। इस समस्या के लिए अफ़सरशाही की तैनाती सिर्फ़ दिखावटी उपचार है।’
सांड के हमले में एक वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु और अन्य लोगों के हताहत होने की ख़बरें दुखदायी हैं। मुख्यमंत्री जी के ख़ुद के कार्यालय के लोग तक इनका शिकार होकर जान गंवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: खरगे के BJP पर आरोप- ‘मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड के पीछे बीजेपी की नफरत की राजनीति