Happy Birthday Virender Shewag: वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहा जाता है मुल्तान का सुल्तान जानें मुख्य वजह

Share

आज भारतीय टीम के ऐसे बल्लेबाज का जन्मदिन है जिसकी  बेहतरीन बल्लेबाजी की दुनिया कायल है। हम बात कर रहें  हैं  वीरेंद्र सहवाग का जिनका जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हुआ था। इस इस हिसाब से आज वो अपना 44 वां जन्मदिन मनाएंगे। वैसे तो वो हरियाणा में पैदा हुए थे,लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई थी।

एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी पूत के पैर पालने में ही दिखने लगते हैं। सहवाग के पिता जी  की मानें तो  उनके पुत्र को क्रिकेट पसंद  है ये 7 महिने में ही दिखने लगा था। उनके मुताबिक उन्हें कोई भी खिलौना दिया जाता था तो वो उसको तोड़ देते थे,लेकिन जब-जब उन्हें खिलौने वाला वैट दिया जाता था तो वो उसे सीने से लगा लेते थे। आइए अब जान लेते हैं कि सहवाग कब मुल्तान के सुल्तान बन गए।

वीरेंद्र सहवाग दाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर मशहूर हैं। उन्हें वीरू, नजफगढ़ के नवाब, मुल्तान के सुल्तान और जेन मास्टर ऑफ मॉडर्न क्रिकेट जैसे उपनामों से भी जाना जाता है। उनके नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के मुल्तान में 304 रन बनाकर एक शानदार पारी खेली थी। उसके बाद से उन्हें ‘सुल्तान ऑफ मुल्तान’ (Sultan of Multan) टाइटल से नवाज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें