Hamirpur: लगातार हो रही चोरियों से सहमे ग्रामीण, पुलिस के हाथ खाली

Share

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस हाथ में हाथ रखे बैठी हुई है। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में तीन माह में लगभग दो दर्जन घरों में चोरियां हो चुकी है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चोरियों के खुलासे न होने और चोरों के न पकड़े जाने से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान बने हुए है l

पूरा मामला हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के कैमोखर गांव का है जहां बीते 10 दिनों में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों रूपए के जेवरात व नकदी पार कर दी है। सभी पीड़ित लगातार थाना बिवांर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस पीड़ितों का न मुकदमा दर्ज कर रही है और न अपराधियों को पकड़ पा रही है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है l पीड़ितों के मुताबिक चोरी करने के दौरान चोर कुछ नशीला पदार्थ सुंघा देते हैं जिससे ग्रामीणों की नींद नहीं खुलती। पीड़ितों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच करने तो आई लेकिन न तो उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई न ही किसी से पूछताछ की गई।

आपको बता दें कि थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि बीते महीने चोरी करने के दौरान भाई-बहन की हत्या भी कर दी थी और एक चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ था मगर आज तक पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम रही। थाना क्षेत्र की पुलिस महज कुछ चोरियों का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है और क्षेत्र में चोरियां बदस्तूर जारी है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है जिससे ग्रामीण अपने घरों में जागकर रात काटने को मजबूर है l

बिवांर थाना प्रभारी राकेश सरोज से इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है बड़े आश्चर्य की बात है कि क्षेत्र में घटनाएं घट रही है और थाना प्रभारी को संज्ञान भी नही है वहीं पीड़ितों की माने तो पुलिस मौके पर पहुंची थी और घटना स्थल का मुआयना करके वापस लौट आयीl थाना प्रभारी और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली में विरोधाभास नजर आता दिखाई दे रहा है ऐसे गैर जिम्मेदार थाना प्रभारियों पर पुलिस के आलाधिकारी कब कार्यवाही करेंगे देखने वाली बात होगीl

(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Mainpuri: सिपाही को नहीं मिली छुट्टी, गर्भवती पत्नी और नवजात ने गंवाई जान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *