Advertisement

Mainpuri: सिपाही को नहीं मिली छुट्टी, गर्भवती पत्नी और नवजात ने गंवाई जान

Share
Advertisement

Mainpuri: यूपी में मानवता उस समय शर्मसार हो गई जब यूपी पुलिस में तैनात सिपाही को छुट्टी नहीं दी गई और उसकी पूरी दुनिया उजड़ गई। उसकी गर्भवती पत्नी और नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया। यूपी पुलिस के जालौन जिले के रामपुरा थाने में तैनात सिपाही विकास अवकाश के लिए अधिकारियों के चक्कर काटता रहा लेकिन किसी भी अधिकारी का दिल नहीं पसीजा और विकास को छुट्टी नहीं मिल पायी।

Advertisement

उधर रेलवे पुलिस ने तैनात विकास की गर्भवती पत्नी ज्योति और उसके नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया। पत्नी और बच्चे की मौत के बाद विकास को 1 माह की छुट्टी दी गई तब तक विकास का सब कुछ उजड़ चुका था । पत्नी और नवजात बच्ची की मौत के बाद घर पहुंचा विकास अब सदमे में चला गया है और किसी से कोई बात नहीं कर रहा है।

2018 बैच के सिपाही विकास कुमार दिवाकर की वर्तमान तैनाती जालौन जिले के रामपुरा थाने में है। वह मूल रूप से यूपी के मैनपुरी के कुरावली के गांव बेलाहार का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार विकास की गर्भवती पत्नी ज्योति भी मुंबई के रेलवे पुलिस में तैनात थी। ज्योति प्रसव अवकाश पर 1 माह के लिए अपनी ससुराल कुरावली के बेलाहार आई थी। ज्योति को प्रसव पीड़ा हो रही थी। वह दर्द से कराह रही थी। विकास ने अपनी पत्‍नी की स्थिति का हवाला देते हुए रामपुरा थाने में तैनात एसओ अर्जुन सिंह से कई बार छुट्टी मांगी। एक हफ्ते से वह इसकी गुहार लगा रहा था। आरोप है कि विकास की गुहार नहीं सुनी गई।

इधर, पत्नी की परेशानी बढ़ती जा रही थी। पत्‍नी को नॉर्मल डिलीवरी नॉर्मल हेतु परिवारिजनों ने उसे कुरावली के मां अंजनी प्राइबेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहाँ ज्योति ने बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि हॉस्पिटल संचालक व डॉक्टर के अलावा अन ट्रेंड स्टाफ नर्स ने ठीक उपचार नहीं किया और ब्लीडिंग होती रही। ज्यादा तबियत बिगड़ने पर अस्पताल द्वारा उसे खुद ही एंबुलेंस कर और ऑक्सीजन लगाकर आगरा के लिए रेफर कर दिया. ज्योति को मैनपुरी से आगरा ले जाया जा रहा था लेकिन रास्‍ते में ही जच्चा और बच्चा की मौत हो गई।

Mainpuri: परिजनो का क्या कहना है?

विकास के परिवार का कहना है कि यदि विकास को समय से छुट्टी मिल जाती और वह प्रसव के लिए अपनी पत्‍नी को बड़े अस्पताल ले जा पाता तो इलाज से शायद उसकी जान बच सकती थी। परिजनों ने आरोपी पुलिस स्टॉफ और प्राइवेट अस्पताल संचालक एवं कर्मियों पर कार्यवाही कराने की मांग की है।

(मैनपुरी से विकास तिवारी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Shamli: दबंग युवक की दबंगई, मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक से मारपीट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें