Hamirpur: अंतरिम बजट को लेकर लोगो की प्रतिक्रिया

Hamirpur: मोदी सरकार के अंतरिम बजट को लेकर बुन्देलखण्ड के लोगो को खासी उम्मीदे है। बदहाली, भुखमरी और बुनियादी सुविधाओ की कमी से जूझ रहे बुन्देलो और यहाँ के किसानो को इस बार बीजेपी सरकार के आम बजट में हर उन सुविधाओ की दरकरार है। जो यहाँ के वाशिन्दो के लिए केवल सपना बनी हुयी है। खेती -किसानी, पीने के पानी की कमी, बिजली की आख मिचौली और खराब जर्जर सडके यहाँ सबसे बड़ी समस्याए है। साथ ही साथ किसानो के लिए कब्रगाह बन चुके बुंदेलखंड के किसानों को भी सरकार इस इस बजट में खासी उम्मीद है। जिनसे खेती किसानी करने वाले किसान भी खुशहाल हो सके!
(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Sonbhadra: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में धांधली, लोगों ने जमकर हंगामा किया