Advertisement

Sonbhadra: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में धांधली, लोगों ने जमकर हंगामा किया

Share
Advertisement

Sonbhadra: जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब विवाह संपन्न होने के बाद सांसद पकौड़ी लाल कोल के भाषण के दौरान कई महिलाएं मंच के पास पहुंच गई और विवाह में मिले उपहारों की शिकायत करने लगीं। महिलाओं का कहना था कि दुल्हन को चांदी के पायल व बिछिया न देकर स्टील व गिलट का पायल व बिछिया दिया गया है। इसके अलावा उन्हें कई सामान नही मिले हैं और निम्न क्वालिटी के सामान दिए गए हैं।

Advertisement

Sonbhadra: फर्जीवाड़े का आरोप

घोरावल ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय (composite school) केवली मयदेवली के परिसर में 111 जोड़ों का विवाह/निकाह संपन्न होने के बाद विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या ने भाषण के दौरान विवाह में दिए जाने वाले सामानों की सूची बताई तो लाभार्थियों व उनके परिजनों में खुसुर पुसुर होने लगी, क्योकिं कई महिलाओं ने पायल व बिछिया की पहचान कर ली थी कि दोनों स्टील व गिलट के थे और विधायक प्रतिनिधि के बताए के अनुसार कई सामान उन्हें नही मिला था। इसके बाद सांसद पकौड़ी लाल कोल का भाषण होने लगा। इसी दौरान भीड़ में से कई महिलाएं पायल व बिछिया लहराते हुए मंच के पास पहुंची और हंगामा करने लगी। महिलाओं का कहना था कि दुल्हनों को मिले पायल व बिछिया स्टील/गिलट के हैं।

जांच का आश्वासन

जो सामान वर वधू को देने के लिए कहा गया है, उनमें से कई सामान नही दिया गया है। ऐसी शिकायतें सुनकर सांसद पकौड़ी लाल कोल व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या ने काफी नाराजगी जाहिर की। सांसद, विधायक प्रतिनिधि व बीडीओ रमेश कुमार यादव ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उन्हें जो भी सामान नही मिला है। वह जल्द उन्हें दिया जाएगा,उन्हें चांदी के पायल, बिछिया दिए जाएंगे और संबन्धित जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। सांसद ने मौके पर ही मोबाइल फोन पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार से बात कर एतराज जताया और कार्यवाही की मांग की। इस पर सीडीओ ने सांसद को आश्वासन दिया कि सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

(सोनभद्र से प्रवीण पटेल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: बंगाल में राहुल गांधी का दावा, सत्ता में आए तो देश में जाति जनगणना कराएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *