हमीदा बानो: भारत की पहली महिला पहलवान, गूगल डूडल ने दिया सम्मान

Hamida Banu
Hamida Banu: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जन्मी भारत की वो पहली प्रोफेशनल महिला पहलवान जिसने रूढिवादिता की बेड़ियों को तोड़ते हुए पूरे देश को ये बताया कि महिलाओं को मंच मिले तो वो अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व में मनवा सकती हैं. उस महिला पहलवान ने बताया कि कोई खेल सिर्फ पुरुषों की जागीर मात्र नहीं है. आज यानि शनिवार को गूगल डूलल ने उन्हें सम्मान दिया है. पहलवान का नाम है हमीदा बानो. उन्होंने 1940 के दशक में भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई और महिलाओं के लिए भी अपनी प्रतिभा के जरिए एक अहम रास्ता दिखाया.
उनकी उपलब्धियों के जश्न में गूगल डूडल ने 4 मई 2004 को उसे याद किया. हमीदा बानो की कुश्ती की यह यात्रा तनिक भी सहज नहीं थी. उन्होंने इस खेल में पुरुष प्रधानता के मिथक को तोड़ा. तमाम चुनौतियों को पार करते हुए और अपने विरोधियों को धूल चटाते हुए उन्होंने जो कर दिखाया वो हमेशा एक मिसाल है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 1954 में तीस साल की बानो ने यह घोषणा कर दी कि जो पुरुष पहलवान उन्हें कुश्ती में हराएगा वो उससे शादी कर लेंगी. इसके बाद उन्होंने पटियाला और कोलकाता के एक-एक पहलवान को हराया.
उनका जलवा ऐसा था कि जब वो अपने तीसरे मैच के लिए बड़ौदरा पहुंचीं तो वहां के पहलवान ने कुश्ती से यह कहकर इनकार कर दिया कि वो महिलाओं से कुश्ती नहीं लड़ता. इसके बाद बाबा पहलवान से हुए मुकाबले में हमीदा ने उन्हें महज एक मिनट 34 सैकेंड में हरा दिया.
समाचार पत्रों ने उन्हें ‘अलीगढ़ का अमेज़न’ उपाधि दी. बताते हैं कि 1954 में रूस की पहलवान वेरा चिस्टिलिन जिसे ‘मादा भालू’ कहा जाता था उनको एक मिनट से भी कम समय में हरा दिया था.
बानों की लंबाई पांच फीट तीन इंच तो वजन 108 किलोग्राम था. उनके आहार में तकरीबन दूध, बादाम, फलों का रस, सूप, मटन, मुर्गी आदि शामिल थे. वह प्रतिदिन लगभग छह घंटे व्यायाम किया करती थीं. कहते हैं कि वो प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हर दिन रोटी, आधा किलो मक्खन, छह अंडे और दो प्लेट बिरयानी खाया करती थीं.
यह भी पढ़ें: Bihar: चोटिल हुए तेजस्वी यादव, चुनाव प्रचार के दौरान कमर में लगी चोट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप