Corona Update: मौतों की संख्या में बड़ा इजाफा, पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,326 सामने आए नए मामले
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,326 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 666 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,73,728 है। एक्टिव केसों में भी 1 हजार से ज्यादा की कमी देखने को मिली है, लेकिन कोरोना से मौतों के ट्रेंड ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो अब यह आंकड़ा 98.16% का हो गया है।
मौतों की संख्या में बड़ा इजाफा
वहीं केरल में 22 अक्टूबर को COVID19 के 27,765 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 563 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। केरल सरकार ने बताया कि 21 अक्टूबर तक राज्य में कोविड से कुल 27,202 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। देश में भले ही एक दिन में कोरोना के 16,326 नए केस ही मिले हैं, लेकिन मौतों की बड़ी संख्या डराने वाली है। हालांकि नए केसों का आंकड़ा कम होने की वजह से थोड़ी राहत जरूर है।
पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,326 सामने आए नए मामले
बीते एक दिन में 17,677 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इस तरह एक्टिव केसों में भी 1 हजार से ज्यादा की कमी देखने को मिली है, लेकिन कोरोना से मौतों के ट्रेंड ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के आकंडे तो घट रहे है, लेकिन मौतों की संख्या डराने वाली है। फेस्टिव सीजन के दौरान मौतों का इतना बड़ा आंकड़ा चिंतित करता है। बता दें कि देश भर में 1 अरब 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 अरब का आंकड़ा पार होने पर देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भले ही कोरोना से राहत मिल रही है, लेकिन युद्ध अभी जारी है।