गाज़ा: हमास का दावा-24 घंटे में 187 मौत, IDF ने बताया- ‘जारी है ज़ोरदार लड़ाई’

Image Source: Reuters
Hamas Israel War: इजरायल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने जानकारी दी है कि इजरायली वायुसेना और नौसेना ने गाज़ा पट्टी में कई ठिकानों को निशाना बनाया है. सेना के मुताबिक, इजरायली सैनिक ‘तीखी लड़ाई’ में जुटे हैं. बीते कई दिनों से इजरायली सेना और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है.
दर्जनों चरमपंथी मारे गए- आईडीएफ
आईडीएफ़ के मुताबिक, बीते दिन हुए कई संघर्षों के दौरान इजरायली सैनिकों ने ‘दर्जनों चरमपंथियों’ को मार दिया है. सेना ने बताया है कि उत्तरी गाज़ा में सैनिकों ने दो ऐसी इमारतों को ध्वस्त कर दिया जिनका इस्तेमाल हमास कर रहा था.
Hamas Israel War: 187 की मौत
इसके पहले गाज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे के दौरान हुए हमलों में 187 लोगों की मौत हो गई. ये भी जानकारी दी गई कि दक्षिणी ग़ाज़ा में बीती रात ज़ोरदार हमले हुए.
खान यूनिस में जारी है जंग
ख़ान यूनिस में इजरायल के टैंक से फायरिंग और बमबारी की आवाज़ें गूंजती रहीं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दक्षिणी गाज़ा की तस्वीरें जारी की हैं, इनमें बस्तियों के ऊपर घना धुंआ उठता दिख रहा है.
गौरतलब है कि अल्प विराम के बाद से ही इजरायल और हमास के बीच में जारी युद्ध चरम पर है. हमास भी लेबनान और यमन के हूती विद्रोहियों के साथ मिलकर इजरायल पर रॉकेट और द्रोन हमले कर रहा है. वहीं इजरायली सेना भी हमलों को डटकर जवाब दे रही है.
ये भी पढ़ें: कतर की जेल में बंद भारत के पूर्व नौसैनिकों की सज़ा हुई कम, विदेश मंत्रालय का बयान