हमास और हिजबुल्लाह के बाद अब हूतियों ने इजरायल को दी हमले की धमकी

हूतियों ने इजरायल को दी हमले की धमकी
Hamas-Hezbollah : हमास और हिजबुल्लाह की बर्बादी के बाद अब यमन के हूतियों ने हमले की धमकी दी है। यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर हमला करने की चेतावनी दी है। वहीं इजरायल का इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
हमास और हिजबुल्लाह के बाद अब यमन के हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल से पंगा लेना शुरू कर दिया है। यमन के हूतियों ने बुधवार को इजरायल पर हमले की धमकी दी है। इसके पहले हमास और हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला करके अपनी बर्बादी देख चुके हैं। अब यमन के हूतियों ने चेतावनी दी कि गाजा पट्टी में भेजी जाने वाली सहायता को रोकने की वजह से पश्चिम एशिया के जलक्षेत्र से गुजरने वाले इजरायली जहाजों को निशाना बनाया जाएगा।
निशाना बनाने की धमकी दी
यमन के हूती विद्रोहियों ने गाजा पट्टी को सहायता सामग्री भेजने पर लगाई गई रोक को हटाने के लिए इजराइल को चार दिन का समय दिया था। इसके बाद हूती विद्रोहियों के मानवीय संचालन समन्वय केंद्र ने यह बयान जारी कर इजरायली पोतों को निशाना बनाने की धमकी दी है।
गहरी भावना से निकली
हूती विद्रोहियों के बयान में कहा गया है हम आशा करते हैं कि इजरायल यह समझा जाएगा कि (हूती सेना) द्वारा की गई कार्रवाई। उत्पीड़ित फिलस्तीनी लोगों के प्रति धार्मिक मानवीय और नैतिक जिम्मेदारी की गहरी भावना से निकली है और इसका उद्देश्य इजराइली अतिक्रमणकारी इकाई पर गाजा पट्टी की क्रॉसिंग को फिर से खोलने और खाद्य एवं चिकित्सा आपूर्ति सहित सहायता सामग्री के प्रवेश की अनुमति देने के लिए दबाव डालना है। यमन के हूतियों ने कहा कि जहाजों को लाल सागर अदन की खाड़ी बाब अल-मंदेब जलडमरूमध्य और अरब सागर में निशाना बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आज कानूनी रूप से लेंगे तलाक, चार बजे पहुंचेंगे फैमिली कोर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप