राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को होगा उपचुनाव, 14 अगस्त को जारी की जाएगी अधिसूचना
Rajya Sabha: चुनाव आयोग ने बुधवार को 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. बता दें कि सभी 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितम्बर को चुनाव होंगे. 10 सीटें राज्यसभा सदस्यों के लोकसभा चुनावों में निर्वाचित होने से खाली हुई थीं, जबकि 2 अन्य रिक्तियां राज्यसभा सांसदों के इस्तीफे से हुई हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 अगस्त को जारी होगा, जबकि नामांकन 21 अगस्त तक होगा. वहीं 22 अगस्त को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और 27 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जाएंगे.
9 राज्यों की 12 सीटों होगा उपचुनाव
वहीं उपचुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने निर्देश दिया है कि उपचुनाव में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिए गए केवल बैंगनी रंग के स्केच पेन का ही उपयोग मतपत्र पर वरीयताओं को चिह्नित करने के लिए किया जाएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन 9 राज्यों की 12 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, उनमें असम की 2, बिहार की 2, महाराष्ट्र की 2 और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट शामिल है.
किन राज्यसभा सदस्यों ने दिया इस्तीफा?
बता दें कि हाल ही में के. केशव राव भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वहीं दूसरी ओर बीजू जनता दल (बीजद) की सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा सीट और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुईं थी.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप