Buddhadeb Bhattacharjee Dies: पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Buddhadeb Bhattacharjee Dies: पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, 80 साल के उम्र में ली अंतिम सांस

Share

Buddhadeb Bhattacharjee Dies: पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम और सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार सुबह करीब 8:20 बजे कोलकाता में निधन हो गया. पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के बेटे सुचेतन भट्टाचार्य ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और गुरुवार सुबह उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

लंबे समय से थे बीमार

बता दें कि बुद्धदेव भट्टाचार्य काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीते साल 29 जुलाई को उनकी तबीयत खराब हुई थी। तब वह 9 अगस्त तक अस्पताल में भर्ती थे. उनका निमोनिया का इलाज चल रहा था. उस समय उन्हें अन्य और बीमारियां डायग्नॉस हुई थीं. जिसके बाद उन्हें अलीपुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.

2000 में बने थे पश्चिम बंगाल के सीएम

साल 1944 में जन्में बुद्धदेव भट्टाचार्य ने साल 2000 में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और वह साल 2011 मुख्यमंत्री के बने रहें. वह लगातार जाधवपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे. 24 वर्षों तक लगातार विधायक पद पर बने रहने के बाद वह अपनी ही सरकार के पूर्व मुख्य सचिव मनीष गुप्ता से चुनाव हार गए थे.

सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए लिखा, ‘ मैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। मैं पिछले कई दशकों से उन्हें जानती हूं और जब वो बीमार थे तो मैं कई बार उनसे मुलाकात करने गई थी. दुख की इस घड़ी में मैं मीरा दी और सुचेतना के साथ हूं. मैं सीपीआई (एम) पार्टी के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। हमने फैसला किया है कि उनके अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा.’

ये भी पढ़ें- PM Modi Wayanad Visit: PM मोदी 10 अगस्त को जाएंगे वायनाड, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *