स्वर्ण मंदिर की गुरबाणी का होगा फ्री प्रसारण, विधानसभा में बिल पास

पंजाब में अब श्री हरमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर में होने वाली गुरबाणी का प्रसारण फ्रो होगा। इसके लिए पंजाब विधानसभा में आज यानी मंगलवार (20 जून) को बिल पास हो गया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्रसारण पर नया अधिनियम बनाया है। आपको बता दें कि सिख गुरूद्वारा (संशोधन) विधेयक पास हो गया है।
विधानसभा में बोले सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गुरबाणी सबकी है। 11 साल से इसको एक ही चैनल चला रहा है। 21 जुलाई को उस चैनल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। विपक्ष को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं कब कह रहा हूं मेरे चैनल को दो? मेरा तो कोई चैनल ही नहीं, तो बादल को दिक्कत क्या है। अकाल तख्त ने SGPC को हुकुम दिया था कि अपना चैनल बनाओ, क्यों नहीं बनाया? धामी साहब कह रहे हैं कि फ्री टू एयर तो पहले ही है। यह फ्री टू एयर नहीं है अगर होता तो सारे चैनलों पर क्यों नहीं आती गुरबाणी? ये तो कॉपीराइट के तहत आता है।
आपको बता दें कि अमृतसर के श्री हरमिंदर साहिब से पवित्र गुरबाणी का निशुल्क प्रसारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक फैसले में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सिख गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 में संशोधन करेगी। भगवंत मान ने दावा किया कि यह फैसला दुनिया भर के सिख समुदाय की भावनाओं के अनुरूप है। सीएम मान ने सोमवार (19 जून) को प्रेस वार्ता भी की थी। इस दौरान सीएम मान ने बताया था कि इस अधिनियम को सिख गुरुद्वारा (संशोधन) अधिनियम, 2023 कहा जाएगा।
भगवंत मान ने कहा कि एक्ट में लिखा गया है कि हरमंदिर साहिब से प्रसारित होने वाली गुरबाणी के आधा घंटा पहले और खत्म होने के आधे घंटे बाद तक कोई विज्ञापन नहीं चलाया जाएगा। एक पीटीसी सिमरन के नाम से चैनल है। मुझे पता चला है कि इस चैनल को SGPC ले लेगी ताकि प्रसारण उसके पास रहे। मैं चाहता हूं कि जो भी चैनल लगाओ उस पर गुरबाणी आए। मान ने कहा पीटीसी चैनल को इसका विरोध नहीं करना चाहिए। मैं पीटीसी को गुरबाणी चलाने से नहीं रोक रहा। मैं तो बस इतना कह रहा हूं कि बाकी चैनलों को भी गुरबाणी चलाने का अधिकार होना चाहिए।