Guntur Kaaram: वर्ल्डवाइड जारी ‘गुंटूर कारम’ का धमाका, 200 करोड़ की कमाई से महज इतनी दूर

Guntur Kaaram: ‘गुंटूर कारम’ फिल्म का दबदबा इस समय सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक कायम है। महेश बाबू ने ‘गुंटूर कारम’ के जरिए एक शानदार कमबैक की छाप छोड़ी है। मौजूदा समय में फैंस पर ‘गुंटूर कारम’ का जादू चढ़ा हुआ है, जो इस मूवी की ताबड़तोड़ कमाई के लिए असरदार साबित हो रहा है।इंटरनेशनल मार्केट में भी महेश की ‘गुंटूर कारम’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते ये मूवी वर्ल्डवाइड बेहतरीन कलेक्शन करने में सफल रही है।
वर्ल्डवाइड चला ‘Guntur Kaaram‘ का जादू
शुक्रवार को ‘गुंटूर कारम’ को बडे़ पर्दे पर रिलीज किया गया है। पहले दिन से महेश बाबू स्टारर ये मूवी कमाल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज होने के बावजूद ‘गुंटूर कारम’ कमाई के मामले में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।रिलीज के 6 दिन बाद भी ‘गुंटूर कारम’ दुनियाभर में शानदार कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच महेश की फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं, जिन्हें फिल्म समीक्षक मनोबला ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।उनके मुताबिक ‘गुंटूर कारम’ ने छठे दिन दुनियाभर में 9.65 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है, जिसकी वजह से इस फिल्म का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 173.74 करोड़ हो गया है।
200 करोड़ के करीब ‘गुंटूर कारम’
जिस तरह से इन दिनों महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ विश्व भर में कमाल कर रही है, उसके लिहाज से जल्द ही ये मूवी वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए नजर आएगी। फिलहाल 200 करोड़ कमाने से ‘गुंटूर कारम’ महज 27 करोड़ पीछे है। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि आने वाले वीकेंड तक ‘गुंटूर कारम’ कमाई का ये दाजुई आंकड़ा छू लेगी।
यह भी पढ़े:India vs Afghanistan: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया, जानें कल के मैच का हाल
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar