Advertisement

Gujarat: जूनागढ़में भारी बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें, तीस गांवों का टूटा संपर्क

Gujarat: जूनागढ़में भारी बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें, तीस गांवों का टूटा संपर्क

Share
Advertisement

Gujarat: देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. गुजरात के जूनागढ़ जिले में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थित पैदा हो गई हैं. जिससे जिले के करीब 30 गावों का संपर्क टूट गया गया. वही वंथली क्षेत्र में बीते चौबीस घंटों में 361 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा, सौराष्ट्र और राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में 10 तालुकाओं में बीते 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. जिसके कारण जिले के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

Advertisement

जिले में भेजी गई एनडीआरएफ की टीम

वहीं एनडीआरएफ ने कहा कि, उसने जूनागढ़ जिले के केशोड में एक टीम भेजी है, जोकि सड़कें कट जाने से फंसे हुए लोगों की मदद करेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कि, जिले के करीब 30 गांवों का संपर्क टूट गया है. जिले को जोड़ने वाली सड़कों पर भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसमें तालुकाओं में केशोड, मनावादर और वंथली शामिल हैं. 

Gujarat: एनडीआरएफ की 10 टीमें तैनात

वहीं राज्य के कई हिस्सों में बीते तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है. एनडीआरएफ ने एक बयान में कहा कि उसने सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और जलभराव को घ्यान में ऱखते हुए दस टीमों को तैनात किया है.

ये भी पढ़ें- Mango Side Effects: गर्मियों में जरूरत से ज्यादा आम खाना हो सकता है नुकसानदायक, जानें एक दिन में कितने आम खाएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *