अब इस राज्य में भी लागू होगा UCC, सीएम ने तैयार किया पूरा प्लान, बनाई गई खास समिति

Gujarat : अब इस राज्य में भी लागू होगा UCC, सीएम ने तैयार किया पूरा प्लान, बनाई गई खास समिति
Gujarat : उत्तराखंड के यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने के बाद अब गुजरात के द्वारा भी यूसीसी लाने की बात कही गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस मुद्दे को लेकर संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। सीएम पटेल ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। सीएम ने राज्य में यूसीसी को लेकर समिति का गठन किया है। वहीं बनाई गई इस समिति के द्वारा सभी धर्मों के गुरु से चर्चा करने के बाद ही यूसीसी की रिपोर्ट बनाई जाएगी
गुजरात में साकार होगा पीएम मोदी का संकल्प
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, भारत संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और ऐसे में पीएम मोदी ने देश में नागरिकों को समान अधिकार मिले इसके लिए यूसीसी अमल में लाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जितने वादे किए थे, वह एक के बाद एक पूरे हुए हैं। गुजरात भी उसी दिशा में पीएम मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहा है।
समिति में कुल 5 सदस्य होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों को एक समान अधिकार मिले इसलिए राज्य सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लिए रंजना देसाई की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में कुल 5 सदस्य होंगे। इसमें सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना देसाई, सीएल मीणा, आरसी कोड़ेकर, दक्षेश ठाकर और गीता श्रॉफ को रखा गया है।
45 दिनों में समिति राज्य सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
बता दें कि 45 दिनों में यह समिति राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसी के आधार पर राज्य सरकार यूसीसी पर अमल करने का फैसला लेगी। इसके साथ ही सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया कि यूसीसी के नियम में आदिवासी समाज के रीति-रिवाज का संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा, गृह मंत्री अमित शाह जी ने जो वादा किया है, उसको ध्यान में रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने 6837 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, जानें अब तक कितने लोगों को मिली सरकारी नौकरी?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप