Gujarat Election Results: गुजरात में भाजपा 157 सीटों पर आगे, 12 दिसंबर को फिर CM पद की लेंगे शपथ

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा जहां बहुमत से कहीं आगे निकल गई है वहीं कांग्रेस का बुरा हाल है। 2017 के मुकाबले इस बार दोनों ही चरणों में कम मतदान हुआ। पहले चरण में 60.20 लोगों ने वोट डाला था, जबकि पांच दिसंबर को हुए दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात में शपथग्रहण समारोह होगा। भूपेंद्र पटेल एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें इस समारोह में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे।
भूपेंद्र पटेल ने जनता का शुक्रिया अदा किया
गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है, यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है। यहां के लोगों ने एक बार फिर भाजपा पर अटूट भरोसा दिखाया है।