Delhi : दिल्ली के डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान , बंद रहेंगे सरकारी अस्पताल
Delhi : पश्चिम बंगाल कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या की घटना के विरोध में फेडरेशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन यानी फोर्डा इंडिया ने सोमवार से देश भर के सरकारी अस्पतालों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। फोर्डा ने बाकायदा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर नियमित सेवाएं बंद करने की घोषणा की है और देश भर के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) से इस हड़ताल में हिस्ला लेने का आग्रह किया है।
हड़ताल के मद्देनजर एम्स को छोड़कर दिल्ली के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर ड्यू्टी पर नहीं रहेंगे। इससे दिल्ली में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा सकती है। इस वजह से अस्पतालों में ओपीडी, नियमित सर्जरी, जांच व वार्ड में भर्ती मरीजों की देखभाल प्रभावित रहेगी लेकिन अस्पतालों की इमरजेंसी वार्ड में रेजिडेंट डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।
ये अस्पातल में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित
सफदरजंग अस्पताल आरएमएल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएमएमसी) के सुचेता कृपलानी, कलावती सरन, लोकनायक, जीबी पंत, जीटीबी, डीडीयू, अंबेडकर अस्पताल व इहबास (मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान) इन दस बड़े अस्पतालों के आरडीए ने अस्पताल प्रशासन को हड़ताल की सूचना दे दी है।
हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर आया अडानी का जवाब, ‘सेबी के साथ नहीं है कोई संबंध’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप