टूर्नामेंट जीतने पर मिले 7 हजार रुपये, बच्चे ने किया अपनी ‘हाउस कुक’ को मोबाइल फोन गिफ्ट, तो लोगों ने कह डाली यह बात..
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिल छू देने वाली कहानी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है. जहां एक बच्चे ने अपने केयरटेकर के लिए कुछ ऐसा किया जिसको जानने के बाद हर कोई उस बच्चे के तारीफों के पुल बांध रहा है.
दरअसल, अंकित नाम के एक बच्चे के पिता ने अपने ‘X’हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने बेटे अंकित और हाउस कुक की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि अंकित ने वीकेंड टूर्नामेंट खेलते हुए 7 हजार रुपए कमाए हैं और उन रुपयों से उसने हमारे घर खाना बनाने वाली कुक सरोजा के लिए 2000 रुपये का मोबाइल फोन खरीदा है. सरोजा हमारे बेटे का ख्याल उस समय से रख रही हैं जब वह 6 महीने का था.
लोगों ने जमकर की तारीफ
बता दें कि इस पोस्ट को शेयर करने के बाद कुछ ही समय के भीतर 4 लाख लोगों ने लाइक किया है और साथ ही साथ कई लोगों ने कॉमेंट्स के द्वारा बच्चे की तारीफ भी की है. जिसमें कई यूजर्स ने बच्चे के इस काम को देख मां – बाप को बधाई दी है और इतने अच्छे संस्कार देने के लिए भी तारीफ की है.