अजब-गजब: गोपालगंज में गधे पर बैठकर नामांकन के लिए पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी

Gopalganj News

Gopalganj News

Share

Gopalganj News: लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के गोपालगंज में अजब-गजब नजारा देखने को मिला. यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन फॉर्म जमा करने गधे पर बैठकर डीएम कार्यालय पहुंचा.  प्रत्याशी बैठा के अनुसार गोपालगंज के किसी नेता ने 30-40 वर्षों में किसी तरह का विकास नहीं किया और जनता को गधा बनाने का काम किया है. इसलिए वे जनता को जागरूक करने के लिए गधे पर बैठकर नामांकन जमा करने पहुंचे हैं।

गोपालगंज में लोकसभा का चुनाव छठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होना है, नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से 06 मई तक है. शुक्रवार को नामांकन के पांचवे दिन दोपहर निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर अपना नामांकन फॉर्म जमा करने डीएम कार्यालय पहुंचे.  कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव के रहनेवाले पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

नामांकन पर्चा भरने के बाद सत्येंद्र बैठा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार भी गधे से ही करेंगे.  हालांकि इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे. सत्येंद्र बैठा ने गधे पर बैठकर ही रैली भी निकाली. ऐसे में जहां से भी वह निकले तो लोग इस अजब गजब नजारे को देखकर खूब हंसे. इस तरह से उनका नामांकन फॉर्म जमा करना अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उन्होंने कहा, नेता लगातार क्षेत्र की जनता के वोट ले रहे हैं लेकिन विकास उनके अपने घरों पर हो रहा है. उन्हीं के बंगले और प्रॉपर्टी बन रही है. जिस वजह से आम मतदाता गधा बन रहा है,  इसलिए उन्होंने इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया है. कहा कि गोपालगंज से जीतकर जब वह लोकसभा जाएंगे तो सबसे पहले वर्षो से बंद पड़ी सासामुसा चीनी मिल को फिर से चालू कराने का काम करेंगे.  गोपालगंज में लॉ कॉलेज, यूनिवर्सिटी की स्थापना कराएंगे.

रिपोर्टः धनंजय कुमार, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

यह भी पढ़ें: MADHUBANI: झूठ की राजनीति करते तेजस्वी और राहुल- चिराग पासवान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *