UP News : जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर…अग्निवीरों को लेकर मायावती बोलीं
UP News : केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी पद अर्धसैनिक बलों के लिए आरक्षित होंगे। इसी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि सेना में अग्निवीर के रूप में अल्पकालीन व अस्थाई भर्ती का मामला जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की चिन्ताएं बरकरार हैं।
मायावती ने अग्निवीर के बारे में बात करते हुए कहा कि सेना में अग्निवीर के रूप में अल्पकालीन व अस्थाई भर्ती का मामला जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की चिन्ताएं बरकरार हैं, किन्तु सरकार महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी केवल इधर-उधर की बात कर रही है, जो क्या उचित?
अग्निवीरों को आरक्षण देने : बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अग्निवीर के बारे में बात करते हुए कहा कि पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की तैयारी में केन्द्रीय सुरक्षा बल, यह मीडिया में नया सरकारी बयान है किन्तु यह ऐसी नई बात नहीं है, जो पहले नहीं कही गयी जिसे लोगों ने स्वीकार कर लिया हो। सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जज़्बा,सम्मान से जुड़ा है। जिसपर सरकार ज़रूर ध्यान दे।
Delhi: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, 4 जुलाई को सीएम पद की ली थी शपथ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप