Ghaziabad: टमाटरों की बढ़ती कीमतों के बीच सस्ते टमाटर के लिए लग रहीं लंबी लाइनें, जानें वजह
अक्सर आपने राशन की दुकान या फिर एटीएम के बाहर लोगों की लाइन लगी देखी होगी, लेकिन अब आसमान छू रहे टमाटर के भाव ने लोगों को लाइनों में लगा दिया है। टमाटर के दामों ने किचन का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। हालत ये है कि अब खाने की थाली से टमाटर गायब होने लगा है।
बता दें इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में गाजियाबाद की एक सोसाइटी में महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लगी हुई है। बताया जा रहा है कि ये लंबी लाइन टमाटर खरीदने के लिए लगी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो गाजियाबाद के महागुनपुरम की किसी सासाइटी से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद मंडी समिति की तरफ से 130 रुपये किलो के रेट से टमाटर बेचे जा रहे थे। इसको लेकर सोसाइटी में लोगों की लंबी लाइन लग गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है।
अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर BJP पर साधा निशाना
बता दें आप समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब उम्र से बड़ी सोसाइटी में लोग कम महंगा टमाटर खरीदने के लिए लाइन में लग सकते हैं तो आम जनता इस पर कैसे जी रही होगी। यानी कि उसका असर कम आम जनता पर कैसे हो रहा होगा कहने की जरूरत नहीं है। कभी नोटबंदी की लाइन कभी रोजगार दफ्तर की लाइन कभी बैंकों में केवाईसी की लाइन अगले चुनाव में जनता लाइन लगाकर भाजपा को बाहर कर देगी।
ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में लगे भूकंप के हल्के झटके, पाकिस्तान का शांगला रहा केंद्र