सीतापुर: बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज मां और बाप ने ऑनर किलिंग की वारदात को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश जनपद के सीतापुर में बीती 17 जून को एक युवती का अर्धनग्न अवस्था शव मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि हत्या करने वालों ने पहले युवती की गला दबाकर हत्या की फिर पहचान छुपाने के लिए यूपी का गला भी काट दिया था साथ में युवती को नग्न अवस्था में कपड़े लेकर माता और पिता मौके से प्रार्थी हो गए थे। पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि युवती की सांसों की डोर काटने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसके माता-पिता ही हैं। जब पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी तो इस राज पर से परदा उठा। इस मामले में एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने वाले माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया और आला कत्ल को भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है हत्या को अंजाम देने वाला पिता अपनी पत्नी और बेटी बच्चों के साथ में दिल्ली में रहकर काम करता था। इसी दौरान उसकी 19 वर्षीय बेटी का प्रेम प्रसंग हरदोई जनपद के रहने वाले एक युवक से हो गया। बेटी मां और पिता का कोई भी कहना नहीं मानती थी और कुछ दिन पूर्व युवक के साथ लुधियाना चली गई थी जिसके बाद बेटी के वापस आने पर परिवार बेटी को लेकर सीतापुर के संध्या इलाके में अपने पैतृक घर आ गया और उसके बाद मां और पिता ने सुनियोजित ढंग से बेटी की निर्मम हत्या कर दी।
मामले की जांच के लिए स्वाट, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच समेत कई टीमों को लगाया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सुशील चंद्रभान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह, सीओ मिश्रिख, एसओ संदना समेत फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य इकट्ठे किए। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर एन.पी. सिंह ने बताया कि थाना संदना को सूचना मिली कि शाहोली ग्राम पंचायत में स्थित बाग में एक युवती का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही के पर स्वॉट, सर्विलांस, फॉरेन्सिक टीम और आलाधिकारी पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: सीएम धामी ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा की, दिए निर्देश