Gautam Gambhir : हेड कोच के लिए गौतम गंभीर ने दिया इंटरव्यू , गंभीर की शर्तें…

Share

Gautam Gambhir : भारतीय टीम में हेड कोच को लेकर गौतम गम्भीर का नाम सामने आ रहा था। अब खबर आ रही है कि गौतम गंभीर ने इस पद के लिए इंटरव्यू दे दिया है। उन्होंने मुंबई में इंटरव्यू दिया है। यह इंटरव्यू BCCI की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को दिया है।

आपको बता दें कि हेड कोच के लिए गौतम गंभीर ने आवेदन किया है। अब गौतम गंभीर का इंटरव्यू हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है गंभीर ने कुछ शर्तें रखी थीं, जिसे BCCI ने मान ली हैं।  गंभीर की शर्त थी कि उनके हिसाब से टीम स्टाफ हो।

2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था। भारतीय टीम के लिए गौतम गंभीर ने 147 वनडे खेले हैं। वनडे में 11 शतक जड़े हैं। वहीं टेस्ट मैचों की बात करे तो 53 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन है। इसके अलावा 2011 के विश्व कप में गम्भीर का अहम योगदान है।

कार्यकाल हो रहा समाप्त

आपको बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही फिल्डिंग कोच का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इनकी जगह जोंटी रोड्स का नाम चल रहा है। यह अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। 2019 में  उन्होंने फिल्डिंग कोच के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस समय उन्हें फिल्डिंग कोच नहीं बनाया गया था। अब फिल्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स का नाम चल रहा है।

Lucknow: 44 गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण व विकास पर योगी सरकार का फोकस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें