LSG vs GT: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मुंबई का घर में खुला जीत का खाता
LSG vs GT: IPL 2024 के 21वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेल रही हैं। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। लखनऊ की कोशिश जहां इस मैच में जीत की हैट्रिक लगाने की होगी, तो वहीं पिछले मैच में हार का सामना करने वाली गुजरात की नजरें वापसी पर टिकी होंगी। वहीं मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिल गई है। मुंबई ने घर में दिल्ली को 29 रन से हरा दिया।
LSG vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मा
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक. मयंक यादव।
मुंबई इंडिया को मिली पहली जीत
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आखिरकार जीत का खाता खोल लिया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने आईपीएल के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया. इस जीत से मुंबई के 4 मैचों में 2 अंक हो गए हैं. मुंबई ने इससे पहले अपने तीनों मुकाबले गंवा दिए थे. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों में यह चौथी हार है. मुंबई की जीत में रोमारियो शेफर्ड का अहम रोल रहा जिन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 234 पर पहुंचाया. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई का यह हाईएस्ट टोटल है। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट पर 205 रन बनाए
ये भी पढे़ं: राजस्थान में सीएम योगी बोले- कांग्रेस देश की सबसे बड़ी समस्या, कर्फ्यू लगाना इसके डीएनए का हिस्सा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप