G-20 Summit 2023: देश में आज से “ग्लोबल  कूटनीति’ का आगाज़

Share

दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.जी-20  को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं, रूस से पूतिन और चीन से शी चिनफिंग नहीं आ रहे हैं। उनकी जगह रूस के विदेश मंत्री और चीन के प्रधानमंत्री आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, भारत अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर क्वॉड सम्मेलन आयोजित करने की कोशिश कर रहा है। भारत को 2024 में क्वॉड की मेजबानी करनी है। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्राध्यक्ष सदस्य हैं। भारत इस तरह आयोजन करने की तैयारी में है जिससे तीनों राष्ट्राध्यक्षों को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजकीय अतिथि भी बनाया जाए। अगले साल आम चुनाव भी है। इससे पहले 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस पर राजकीय अतिथि बन चुके हैं। यह कार्यक्रम तभी फाइनल होगा जब तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपनी सहमति देंगे। G20 के सम्मेलन के दौरान साइडलाइन में क्वॉड की मीटिंग भी हो सकती है।

जी-20 नेता दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. भारत वर्तमान जी-20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. जी-20 अध्यक्ष के रूप में भारत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

पीएम मोदी अगले दो दिनों में 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि ये बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा का और विकास सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेंगी. पीएम मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी-20 के सत्रों में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, रविवार को वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे।