Ford कर रहा भारत में वापसी, Mustang Mach-E को लाने की कंपनी कर रही तैयारी

Ford Comeback in india now trademarks Mustang Mach-E car news in hindi
Share

Ford Comeback in india

भारती कार बाजार से अपने कारोबार को सिमेटने वाली कंपनी Ford ( Ford Comeback in india ) एक बार फिर वापसी करने वाली है। अगर आप भी फोर्ड कार लवर हैं, तो यह जानकारी न सिर्फ आपको खुश बल्की कार खरीदने की उत्साह को बढ़ा देने वाली है। इस बार कंपनी Endeavor नहीं बल्की Mustang Mach-E कार को मार्केट में उतारने की तैयारी करने वाली है।

कब होगी लॉन्च

मिली जानकारी के अनुसार साल 2025 तक कंपनी अपनी नई कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है। बता दें कि इस क्रम में सबसे पहले एंडेवर को लाया जाने वाला है। भारतीय बाजार में एंडेवर की लोकप्रियता किसी से भी छिपी नहीं है। मार्केट में एंडेवर के बाद कंपनी मस्टैंग माक-ई को लॉन्च करने में जुटने वाली है। अगर आपको फोर्ड कंपनी कारे काफी पसंद हैं, तो यह जानकारी सुनकर जरुर आपके चेहरे की मुस्कुराहट बढ़ी होंगी।

यह भी पढ़े: आखिरकार Pulsar 150N and Pulsar 160N नए वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

कार में क्या होगा विशेष

कार के नाम से जाना जा सकता है कि इलेक्ट्रिक मॉडल को भारत में लाया जाने वाला है। भारत में फोर्ड की यह पहली इलेक्ट्रिक कार को लाया जा रहा है। बात करें विशेष्ता की तो बता दें कि इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर ग्राहक 600 किमी तक की दूरी का सफर तय कर सकता है। फिलहाल कार को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपकमिंग कार में 487HP 850 NMका टॉप-स्पेक जीटी एडब्ल्यूडी पसंदीदा होने वाला है।  रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव की विशेषता लिए 72 kWh और 91 kWh बैटरी पैक के रूप में उपलब्ध होगी।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *