सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग के दौरान कंटेनर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
Fire on suiting location : साउथ सिनेमा के मेगास्टार अपनी आगामी फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो लोकेश कनागराज के निर्देशन में बन रही है। फिलहाल रजनीकांत विशाखापट्टनम के पोर्ट में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जब एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में फिल्म क्रू पूरी तरह से सुरक्षित रहा।
फिल्म की शूटिंग के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे हैं रजनीकांत
रजनीकांत हाल ही में ‘कुली’ के 40 दिन के शूट शेड्यूल के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे थे। शूटिंग के दौरान अचानक पास के कंटेनर में आग लग गई, जिससे शूटिंग को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। लेकिन इस आग की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, और पूरी प्रोडक्शन टीम सुरक्षित रही।
फायर सर्विस ने दिखाई तत्परता
फायर सर्विस टीम ने धुआं देखकर तुरंत कार्रवाई की और पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने के बाद टीम ने दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस घटना के बाद सेट और आसपास की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं, लेकिन ‘कुली’ की टीम पूरी तरह से सुरक्षित है और काम जारी है।
फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार
‘कुली’ का साउंडट्रैक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया जा रहा है। ‘विक्रम’ और ‘लियो’ की सफलताओं के बाद, लोकेश कनागराज के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि ‘कुली’ अगले साल की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें : महोबा : बहू को उतारा मौत के घाट फिर फांसी पर झूल गया ससुर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप