रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज, अश्लीलता और अभद्र भाषा के लगे आरोप

Maharashtra : रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज, अश्लीलता और अभद्र भाषा के लगे आरोप
Maharashtra : यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा उर्फ द रिबेल किड, कॉमेडियन समय रैना और विवादित शो इंडियाज गॉट लैटेंट के होस्ट के खिलाफ हाल ही में मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में एक शिकायत दर्ज की गई है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन व्यक्तियों ने शो में अभद्र भाषा का उपयोग किया और अश्लीलता को बढ़ावा दिया। डार्क ह्यूमर और विवादास्पद कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले इस शो को लेकर दर्शक इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं और शो के पैनल मेंबर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। साथ ही, यूट्यूब से इस तरह के कंटेंट को दिखाने से रोकने की भी सलाह दी गई है।
समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें
विवाद तब शुरू हुआ जब ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक वायरल क्लिप में रणवीर एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के यौन संबंधों के बारे में अनुचित सवाल पूछते हुए नजर आए। इस पर अपूर्व मखीजा और समय रैना ने भी इसी तरह के सवाल पूछे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, शो की आलोचना तेज हो गई और इसे अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए ट्रोल किया गया। इसके बाद, मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र महिला आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
शो और पैनल मेम्बर्स पर कार्रवाई की मांग
इस मामले में हिंदू आईटी सेल ने भी रणवीर और समय रैना के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें इन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। कई दर्शकों ने शो पर भद्दे चुटकुले और गाली-गलौज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बढ़ते विवाद के बावजूद, इस मामले पर अभी तक किसी भी यूट्यूबर या शो के आयोजकों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
हेडलाइनंस बनाएं
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप