IPL UPDATE: दिल्ली कैपिटल्स ने इसे नियुक्त किया कप्तान

आज से ठीक 2 सप्ताह बाद यानी 31 मार्च से टाटा आईपीएल 2023 (Tata IPL) का आगाज होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी टीमों ने तैयारीयां काफी तेज कर दी है। इस बार रिषभ पंत (Rishabh Pant) की गैर मौजूदगी में टीम ने नया कप्तान (Captain) घोषित किया है।
वही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी रिषभ पंत के घायल होने के बाद आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, आपको बता दें कि नए साल में ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से वह अब लंबे समय तक क्रिकेट की दुनियां से दूर रहेंगे। ऐसे में डेविट वार्नर अब दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे। वही अक्षर पटेल टीम के उप कप्तान रहेंगे।
दिल्ली अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 1 अप्रेल को अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम लखनऊ में खेलेगी।
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब डेविड वॉर्नर दिल्ली की कमान संभालेंगे, इससे पहले उन्होंने 2009 और 2013 के बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ टीम की कप्तानी की थी। इसके बाद हैदराबाद ने उन्हें खरीद लिया था, और एक साल बाद उन्हें कप्तान बनाया गया था।