Shahrukh की पत्नी गौरी खान पर FIR दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

Share

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई है।

क्या है पूरा मामला

मुंबई के रहने वाले एक शख्स किरीट जसवंत शाह का दावा है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था। इसकी कीमत करोड़ों में थी. शख्स अबतक कंपनी को 86 लाख रुपये दे चुका है, फिर भी उसे फ्लैट नहीं मिला है। ऐसे में इस शख्स ने गौरा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है,क्योंकि एक्टर की पत्नी इस कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, इस शख्स ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। तीनों पर धारा 409 लगी है। शख्स का इसमें कहना यह भी है कि उन्होंने ब्रांड एम्बेस्डर गौरी खान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर यह फ्लैट लिया था।

पीड़िता का कहना है कि गौरी कंपनी का प्रचार कर रही थीं। गौरी ने कंपनी की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट बनाए जाने की जानकारी भी लोगों को दी थी। पीड़िता ने गौरी की बातों पर विश्वास कर वर्ष 2015 में कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार और निदेशक महेश तुलसियानी से लखनऊ में जाकर मुलाकात की थी।

आरोप है कि दोनों ने 86 लाख रुपये में फ्लैट देने का आश्वासन दिया था। इसके अलावा एक साल बाद फ्लैट पर कब्जा दिलाने की बात भी कही थी। झांसे में आकर पीड़िता ने 85.46 लाख रुपये आरोपितों के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया था। तब आरोपित ने छह माह में कब्जा न मिलने पर ब्याज समेत रकम वापस करने की बात कही थी।

वहीं, गौरी खान की तरफ से मामले को लेकर अबतक कोई जवाब नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: Bulandshahr: एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *