ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरियंट का खौफ, प्रधानमंत्री ने ऑमिक्रॉन के फैलाव रोकने के लिये नए उपायों की घोषणा की

नई दिल्लीः दुनिया भर में पहले जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) का खौफ था लेकिन अब कई देश कोरोना वायरस के इस नए रूप को लेकर काफी चिंतित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इसका नाम ऑमिक्रॉन (omicron) बताया जा रहा है।
इसी बीच ब्रिटेन (Britain) की बात करें तो यहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime minister Boris Johnson) ने कोरोना वायरस (COVID-19) के इस नए वेरियंट ऑमिक्रॉन (variant omicron) को फैलने से रोकने के लिए नए उपायों की घोषणा की है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का कहना है कि ब्रिटेन में आने वाले सभी लोगों को पीसीआर टेस्ट (PCR test) कराने और नेगेटिव रिपोर्ट (negative report) आने तक आइसोलेशन (isolation) में रहने को कहा जाएगा।
साथ ही जारी नई घोषणा के अनुसार पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने वालों को दस दिन तक अपनी निगरानी में आइसोलेशन में रहना होगा इसके अलावा दुकानों और सार्वजनिक परिवहन पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।