FB Verified Account के होते हैं कई फायदे, जानें कैसे ले सकते हैं Blue Tick

How to FB Verify Account
फेसबुक पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस हमने जाना। अब जानते हैं कि कैसे किसी पेज को या फेसबुक प्रोफाइल को वेरिफाइ करा सकते हैं। फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियाँ किसी प्रोफाइल और पेज को वेरिफाइड करने का विकल्प देती है। इसे Blue Tick के नाम से भी जाना जाता है। Facebook Blue Tick या Twitter Blue Tick को प्राप्त करने के बाद कई फायदे मिलते हैं। आपका Verified FB Account होने से यूजर्स का ट्रस्ट आपके ऊपर बढ़ता है।
FB Verified Account यदि आपके पास है तो आपके यूजर्स को यह जानने में मदद मिलती है कि आपका अकाउंट या पेज असली है या फेक। जैसे-जैसे Social Media का विकास हुआ, यहां पर लोगों की भरमार हो गई। आज फेसबुक पर अरबों यूजर्स हर रोज अपना Facebook Account Login करते हैं। रोज ही लाखों Facebook Account बनते हैं। ऐसे में Facebook और Twitter ने Verification Process स्टार्ट किया।
यदि किसी FB Profile या Twitter Profile को Blue Tick मिलता है तो यह दर्शाता है कि वह अकाउंट असली है। Blue Tick के माध्यम से Facebook और Twitter जैसी कंपनियाँ यह सुनिश्चित करती हैं कि उनके यूजर्स जो ढूंढ रहे हैं, उसे वही मिले। यूजर्स किसी गलत जगह या एड्रेस पर ना चला जाए।
How to Verify FB Account or Page? Full Process Step by Step
अपने फेसबुक अकाउंट या पेज (Facebook Account and Facebook Page) को वेरिफाइ करवाना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाएं। (https://www.facebook.com/help/contact/342509036134712) पर जाकर जो भी डिटेल मांगी जाएगी उसे भर दें। सभी डिटेल भरने के बाद आपके Official Email पर एक मेल आएगा। अब ईमेल पर दिए गए निर्देश के अनुसार, पूरा स्टेप फॉलो कर सकते हैं।
अपने फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) को वेरिफाइ करवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी जानकारियाँ और दस्तावेज (Documents) होना चाहिए। ध्यान रहे कि वेरिफिकेशन के वक्त आपका फोटो साफ दिखना चाहिए और नाम सही-सही लिखा हो। इसके अलावा जन्मतिथि, मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। यहां एक बात ध्यान दें कि एक अकाउंट में एक ही मोबाइल नंबर का प्रयोग करें, तभी आपका FB Account Verified होगा।
- Original ID Card (Issued by Official Department/Gov. Department)
- Country Name (Accurate and True Name)
- Your Name (A/c to Official Document)
- Pan Card, Voter ID Card, Driving Licence, Passport etc.
इसके बाद जब आप अपना Facebook Account Verify करेंगे तो आपके पास एक फॉर्म खुलेगा। इसमें कुछ जानकारियाँ साफ-साफ लिखनी होगी। इसमें आपसे जानकारी मांगी जाती है कि आपका अकाउंट क्यों वेरिफाइ किया जाए। इस सवाल का उचित जवाब देकर आप अपना Facebook Account and Page को Verify कर सकते हैं।