वो हाथ जो अंगुली पकड़कर चलना सिखाते थे, घिनौनी हरकतों पर उतारू

Father Sexually Abused his Daughter
Father Sexually Abused his Daughter: परिवार में बच्चे अगर किसी पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं तो वह उनके माता-पिता ही होते हैं। अक्सर बेटी और पिता के बीच अच्छी बॉडिंग भी देखने को मिलती है लेकिन बेतिया में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इस रिश्ते के भरोसे और पवित्रता को तार-तार कर दिया है। यहां एक शख्स पर उसकी बेटी ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। मामले में मां ने भी बेटी की दर्द भरी दास्तां से इत्तेफाक रखते हुए अपने पति के प्रति गवाही दी है।
Father Sexually Abused his Daughter: मां बोली, बेटी से गलत हरकत करता है पति
बेटी की मां ने बताया कि वह घर पर नहीं थी। अन्य बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। उसकी बेटी को अकेला देख उसके पति यानि बेटी के पिता ने ही उसके साथ गलत व्यवहार किया। बेटी ने जब इस बात पर नाराजगी जाहिर की तो पिता ने उसकी पिटाई कर दी।
Father Sexually Abused his Daughter: पीड़ित किशोरी ने थाने में की शिकायत
बेतिया के एक गांव में एक किशोरी की इस दर्द भरी दास्तां सुन हर कोई सन्न है। आरोप है कि पिता बेटी के ऊपर दवाब बनाते थे कि वह उनके साथ सोए। वह उसके साथ गलत हरकत करना चाहते थे। मामले में लड़की ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत भी दी है।
बोली बेटी, मना करने पर हत्या की देते थे धमकी
चौतरवा थानेदार सुरेश यादव ने बताया कि मामले में एफआईआर की गई है। पिता पुलिस गिरफ्त में है। हर पहलु की जांच की जा रही है। बेटी का कहना है कि पिता जब भी घर में उसे अकेला पाते तो उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करते। विरोध करने पर उसकी हत्या की धमकी देते और कहते कि इसमें उसकी मां और बड़े भाई को फंसा देंगे। वहीं रविवार को भी पिता ने ऐसा ही घिनौना काम करने की कोशिश की। विरोध करने पर कपड़े उतारने लगे और पिटाई की। मां ने भी बेटी की बात से सहमति जताई है।
Father Sexually Abused his Daughter: पिता बोला, आरोप बेबुनियाद
वहीं पिता का कहना है कि बेटी और उसकी मां द्वारा लगाए जा रहे ये आरोप बेबुनियाद हैं। वह घर देरी से आई। कारण पूछने पर जवाब नहीं दिया तो गुस्से में थप्पड़ मार दिया था। इसी बात के बाद निराधार आरोप लगाए गए और हंगामा किया गया।
ये भी पढ़ें: Para Asian Games 2023: जमुई के लाल शैलेश कुमार ने जीता गोल्ड, CM नीतीश ने दी बधाई