Fatehpur: दोस्त द्वारा रुपए न दिए जाने पर युवक ने किया कुछ ऐसा, जाने यहां

Share

फतेहपुर(Fatehpur) जिले में दोस्त द्वारा एक लाख रुपये की मांग न पूरी करने पर नशेड़ी दोस्त ने उसके मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। जिसके बाद बच्चे की मां ने इस घटना की शिकायत थाने पर जाकर की। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई थी और पुलिस ने बच्चे को सहकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

ये है पूरा मामला

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव में रहने वाले ईंट भट्ठा मजदूर जगतपाल पासवान का सात वर्षीय मासूम वीरू उर्फ वीर सिंह शाम घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते वह लापता हो गया। जिस पर स्वजन ने खोजबीन शुरू कर दी। करीबन रात 9 बजे बच्चे की मां सुलेखा देवी ने इस घटना की सूचना पीआरवी देते हुए थाने पहुंच गई,जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे की खोजबीन में जुट गई और आरोपित के घर व रिश्तेदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की।

थाना क्षेत्र के कोर्राकनक इलाके के पास से अपहरणकर्ता विनोद रैदास पुत्र सितलू निवासी मेवली थाना ललौली को गिरफ्तार करते हुए अपहृत मासूम वीरू को सहकुशल बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी 363, 386, 506, 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम 7 वर्षीय बच्चे की अपहरण की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस छापेमारी करते बच्चे को सहकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त विनोद रैदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फतेहपुर से अमरदीप त्रिपाठी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Fatehpur Murder : 6 साल की बच्ची का बोरे में शव मिलने से इलाके में सनसनी